Crime : होटल में युवती की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

व्यक्तियों को चेंकिग के लिए रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी करवाई में एक बदमाश अजहरुद्दीन घायल हो गया, जबकि दूसरा अभियुक्त फरार हो गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
encounter57

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना वेव (Wave City police station) सिटी इलाके में 22 अक्टूबर को एक होटल में एक युवती का शव मिला था। इसमे उसके साथ होटल आए उसके दोस्त की तलाश की जा रही थी। गुरुवार थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा नायफल रोड पर चेंकिग की जा रही थी। चेंकिग के दौरान काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को चेंकिग के लिए रोका गया तो उन्होंने पुलिस (police) टीम पर फायर कर दिया। जवाबी करवाई में एक बदमाश अजहरुद्दीन घायल हो गया, जबकि दूसरा अभियुक्त फरार हो गया है।