गहलोत की पीएम मोदी से हुई मुलाकात

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।

author-image
Sneha Singh
10 May 2023
गहलोत की पीएम मोदी से हुई मुलाकात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान के नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चार राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेल परियोजनाओं (rail projects) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। तीन रेल परियोजनाओं के लोकार्पण के मौके पर गहलोत ने कहा कि आर्थिक विकास के मामले में राजस्थान (Rajasthan) दूसरे स्थान पर है। इस पर गर्व होता है।