New Update
/anm-hindi/media/media_files/iEX9hULhrvlERtHuf9XI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने यह संकेत दिए हैं कि भूपेश बघेल सरकार गैस सिलेंडर(gas cylinder) पांच सौ रुपये में दिए जाने का ऐलान कर सकती है। राज्य में चल रही चर्चाओं को लेकर सवाल करने पर भूपेश बघेल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिया है। उन्होंने बताया कुछ तो घोषणा के लिए रखना पड़ेगा, सब घोषणा अभी कर देंगे तो फिर घोषणा के लिए क्या है। अभी हमारी घोषणा पत्र समिति बनेगी, उसमें सब चीजें आएंगी, फिर देखिएगा क्या-क्या होता है।