New Update
/anm-hindi/media/media_files/phZpMNwxtPoNcL6Ctqmq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (bihar) के शेखपुरा (Sheikhpura) में आग लगने की एक अजीब घटना घटी। जहां शॉर्ट सर्किट (short circuit) से घर में आग लग गई। आग लगने के बाद घर में रखा 5 लीटर का गैस सिलेंडर फट गया। तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना अरियरी प्रखंड के गोहदा महुली ओपी गांव निवासी अखिलेश मिस्त्री के घर में घटी। आग लगने के बाद घर से कीमती सामान निकालने के प्रयास में तीनों झुलस गए।