New Update
/anm-hindi/media/media_files/1d3AEb7xJ4j6Kxt3JF8v.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गैंगस्टर संजीव जीवा (gangster sanjeev jeeva) की लखनऊ सिविल कोर्ट (civil court) के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पल भर में पूरे कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी (Police officer) घायल हो गया। घायल अधिकारी को तुरंत इलाज के लिए लखनऊ (Lucknow) के सिविल अस्पताल लाया गया। एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक काले रंग की कार अस्पताल (hospital) के सामने रुकी और घायल पुलिस अधिकारी को लेकर निकल गई। उसके सिर से खून बह रहा है।
#WATCH | Injured police official brought to Civil Hospital in Lucknow. pic.twitter.com/B3blORgDQ6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023