New Update
/anm-hindi/media/media_files/wZZYMz1Wi7xd2Dk9i3DB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तरकाशी में हो रही भारी बारिश (heavy rains) का असर चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर भी पड़ रहा है। दरअसल लगातार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri highways) बंदरकोट और धारसू समेत कई जगहों पर बंद हो गया है। जिससे यात्रियों और कावंड़ियों को सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया गया है। इसके अलावा हर्षिल घाटी के धराली में खीरगंगा उफान पर है।