New Update
/anm-hindi/media/media_files/ACJeznMPE4b1rUsdgXbr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ आरोपियों ने एक महिला से गैंगरेप (gang rape) किया, उसका शरीर नोचा और उसके कपड़े भी साथ ले गए। महिला जब सड़क पर लोगों ने चीखते-चिल्लाते हुए मदद मांग रही थी, तो लोगों ने उसे पागल समझकर उसकी मदद नहीं की। जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र की है। बीती रात खाना खाने के बाद एक महिला टहलने निकली थी। इसी दौरान तीन युवकों ने उसे किडनैप (kidnap) कर जीप में डाल लिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर छोड़ दिया।