Gang rape : 12 साल की छात्रा के साथ जंगल में गैंगरेप

इस बीच दो घंटे तक घर न लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए जंगल किनारे पहुंचे तो उसे देखकर सकते में आ गए। घर पर होश में आने पर छात्रा ने आपबीती बताई। घरवालों के मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Kalyani Mandal
17 Nov 2023
New Update
rape50

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लखनऊ (Lucknow) के चिनहट (Chinhat) में कक्षा पांच की छात्रा को उसका दोस्त नौ नवम्बर की शाम सात बजे बहला फुसला कर अपने साथ बाइक से जंगल लेकर चला गया। यहां उसका एक दोस्त पहले से था। छात्रा ने विरोध किया तो दोनों ने उसे धमकाते हुए उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर दोनों फरार हो गए। हैवानियत से बेहाल छात्रा कुछ देर बेसुध हो गई। इस बीच दो घंटे तक घर न लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए जंगल किनारे पहुंचे तो उसे देखकर सकते में आ गए। घर पर होश में आने पर छात्रा ने आपबीती बताई। घरवालों के मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस (police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर लिया।