/anm-hindi/media/media_files/9CFCPIlqTJEJJq1FWKBK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पटना (Patna) के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सभा सहित पटना जंक्शन पर बम ब्लास्ट (bomb blast) हुआ था। इस बम ब्लास्ट केस के मामले में स्पेशल टास्क फाॅर्स (STF) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। एसटीएफ की टीम ने दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव में बिते कल यानि शनिवार को छापेमारी (raid) की। इस दौरान एसटीएफ इस केस के आरोपी मेहरे आलम (Mehre Alam) को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।