New Update
/anm-hindi/media/media_files/HpkwIc5VsvG18uIZLfcx.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: टेक्नोक्रेट बनने का सपना देख उन्होंने आईं आई टी में दाखिला लिया था पर UPSC परीक्षा पास कर वे एक आईपीएस अधिकारी बन गए। एक अधिकारी और एक सज्जन। वे लगातार आगे बढ़ते गया, रैंकों के माध्यम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए और राजनीति के केंद्र को चकमा देते हुए वे पुलिस आयुक्त, कोलकाता और पुलिस महानिदेशक, पश्चिम बंगाल बन गए। सुरजीत कर पुरकायस्थ से मिलिए, एएनएम न्यूज़ के एडिटर इन चीफ अभिजीत नंदी मजूमदार के साथ खुलकर बातचीत करते हुए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)