Fraud : सेना में भर्ती के नाम पर लाखो रुपए की ठगी

दरसल दयानतपुर गांव निवासी पुनीत ने मैनागढ़ी कलंदर निवासी मनीष जादौन और अभिषेक ने बताया कि उनकी आर्मी के मेजर जनरल से रिश्तेदारी है और वह आसानी से सेना में उनकी नौकरी लगवा सकते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
thagi567

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सेना के मेजर, जनरल से रिश्तेदारी बता कर आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने चार लोगों से लाखों रुपए की ठगी (Fraud) की है। जालसाजों ने पीड़ितों को सेना का फर्जी नियुक्ति पत्र (fake army appointment letters) भी थमा दिया। जॉइनिंग स्थल पहुंचने पर पीड़ितों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाद सात लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरसल दयानतपुर गांव (Dayanatpur village) निवासी पुनीत ने मैनागढ़ी कलंदर निवासी मनीष जादौन और अभिषेक ने बताया कि उनकी आर्मी के मेजर जनरल से रिश्तेदारी है और वह आसानी से सेना में उनकी नौकरी लगवा सकते हैं।सेना में नौकरी लगवाने के एवज में इन लोगों ने 8 लाख का खर्च बताया। मनीष और अभिषेक ने आर्मी भर्ती के नाम पर उनसे 8 लाख रूपये ले लिए।