Fraud : रिश्तेदार बताकर युवक से 4 लाख की ठगी

जो खुद को बरिंदर सिंह चीमा निवासी होशियारपुर बताया और बोला की वह उसकी बुआ का बेटा है। बताया कि उसकी माता की हालत बेहद नाजुक है और वह पंजाब के जालंधर अस्पताल में भर्ती है। जिसके उपचार के लिए छह लाख की अति आवश्यकता है।

author-image
Kalyani Mandal
05 Sep 2023
fraud45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : खुद को बुआ का बेटा बताकर ठग ने एक युवक को चार लाख रुपये का चूना (Fraud) लगा दिया। जब पीड़ित कुछ समझ पता, तब तक ठग उसे ठगी का शिकार बना चुका था। पुलिस (police) ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। सुचना के अनुसार किच्छा बाईपास मार्ग ढिल्लो फार्म निवासी मनवीर सिंह ढिल्लो ने बताया कि 21 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आती है। जो खुद को बरिंदर सिंह चीमा निवासी होशियारपुर बताया और बोला की वह उसकी बुआ का बेटा है। बताया कि उसकी माता की हालत बेहद नाजुक है और वह पंजाब के जालंधर अस्पताल में भर्ती है। जिसके उपचार के लिए छह लाख की अति आवश्यकता है।