New Update
/anm-hindi/media/media_files/WrfRC6mZiPMEgs423Fmh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) के रुझान आ चुके हैं। वहीं, कांग्रेस (Congress) की हार पर कई नेताओं ने तंज कसा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Pakistani cricketer) ने भी कांग्रेस पर चुटकी ली है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है। दानिश कनेरिया ने पूछा है- पनौती कौन?
Panauti kaun? 😂
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) December 3, 2023