पूर्व नौकरशाह पांडियन ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

पांडियन ने बताया, “अगर मैंने अपनी यात्रा में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। अगर मेरे खिलाफ अभियान बीजेडी की हार का कारण बना, तो मुझे इसका भी खेद है। ''

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pandian

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने ओडिशा में ढाई दशक तक सत्ता में रहने के बाद यह सीट भाजपा को छोड़ दी है। विपक्षी खेमे ने उनकी अचानक हार के लिए पूर्व नौकरशाह वीके पांडियन को जिम्मेदार ठहराया। नवीन के करीबी सहयोगी के निजी सचिव बने पांडियन ने इस विवाद के बीच सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। पांडियन ने बताया , “अगर मैंने अपनी यात्रा में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। अगर मेरे खिलाफ अभियान बीजेडी की हार का कारण बना, तो मुझे इसका भी खेद है। ''