New Update
/anm-hindi/media/media_files/Q5hw0lll1XG65c8kQCqI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सिक्किम (Sikkim) में आए सैलाब (flood) से मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है । जबकि बताए जा रहे हैं 22 सेना के जवान समेत 103 लोग अभी भी लापता है। 19 मृतकों में भी चार सेना के जवान हैं । हालांकि, अब तक 2011 लोगों का रेस्क्यू (rescue) भी किया गया है। 22 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । वहीं, सिक्किम के पास पश्चिम बंगाल(West Bengal) के पहाड़ी इलाकों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां आज भारी बारिश होने की सम्भाबना है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)