New Update
/anm-hindi/media/media_files/xQ0RfVFyMeFrpMNjhiYI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने गोवंश की तस्करी (cow smuggling) कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से पांच गायों को भी छुड़ाया। पुलिस ने सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिले के जाबर्डे थाना पुलिस (Jabarde police station) को मुखबिर से पशु तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और वीरपुर सीमा से पांच जीवित गायों और दो छोटे हाथियों को जब्त कर लिया, जिन्हें राज्य के बाहर से बिना अनुमति के लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।