New Update
/anm-hindi/media/media_files/UIHLwTTKfS1Llf8DcPcg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के समीप वर्कशॉप के सामने देखते ही देखते एक कार जल कर राख हो गई। वर्कशाप में काम करने वाले मुख्य मकैनिक ने बताया कि कार में सफर कर रहे लोग कार से उतर कर उनसे कार के बारे में बात करने ही लगे थे कि अचानक कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी कार को आग की लपटों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सीएनजी किट लगी थी तथा हो सकता है गैस लीक हो जाने के कारण यह हादसा हुआ हो।