वट सावित्री पूजा स्थल पर लगी आग

वट सावित्री पूजा करने आई किसी महिला की लापरवाही के कारण जलती हुई अगरबत्ती (Incense stick) सूखे पत्तों समेत पास पड़े कागज प्लास्टिक (plastic) पर गिर गई और देखते ही देखते आग (Fire) भड़क उठी। आग ने तेजी वृक्ष के तने को अपनी चपेट में ले लिया और फिर पेड़ धू-धूकर जल उठा।

author-image
Sneha Singh
19 May 2023
वट सावित्री पूजा स्थल पर लगी आग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) के चतरा शहर में वट सावित्री पूजा (Vat Savitri puja) स्थल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। पूजा करने वाली सुहागिनों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। वट सावित्री पूजा करने आई किसी महिला की लापरवाही के कारण जलती हुई अगरबत्ती (Incense stick) सूखे पत्तों समेत पास पड़े कागज प्लास्टिक (plastic) पर गिर गई और देखते ही देखते आग (Fire) भड़क उठी। आग ने तेजी वृक्ष के तने को अपनी चपेट में ले लिया और फिर पेड़ धू-धूकर जल उठा। हलाकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।