New Update
/anm-hindi/media/media_files/GsVO7TFGCf4poSKo4lLV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ओडिशा (Odisha) के बालासोर रेल हादसे (train accident) में 275 लोगों की जान गई है। हादसा कई घरों को कभी ना मिटने वाले गहरे जख्म दे गया है। इस बीच अब इस हादसे को लेकर बालासोर GRP ने एक केस दर्ज कर लिया है। मामला स्थानीय पुलिस की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में 'लापरवाही से मौत' और 'गंभीर चोट लगने' के आरोप में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दर्ज एफआईआर (FIR) में किसी का नाम नहीं है।