RSS नेता पर FIR दर्ज

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुस्लिम महिलाएं इस फैसले से बहुत खुश होंगी, क्योंकि उन्हें हर दिन नए पति के साथ रहने की आदत हो गई थी, क्योंकि वे तलाक, तलाक, तलाक कहकर छोड़कर चले जाते थे।’

author-image
Kalyani Mandal
New Update
FIR45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कर्नाटक पुलिस ने मांड्या जिले में कथित रूप से महिलाओं का अपमान करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता कालडका प्रभाकर भट के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। उनपर धार्मिक वैमनस्य फैलाने के आरोप लगे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ‘ट्रिपल तलाक’ के खिलाफ कानून लाने के कारण मुस्लिम महिलाओं को ‘परमानेंट हसबैंड्स’ मिल गए हैं। रविवार को कर्नाटक के श्रीरंगपटना में एक कार्यक्रम के दौरान भट ने कहा, ‘अब तक तीन तलाक के जरिए तलाक दिया जाना कानूनी था, लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे खत्म कर दिया। इसे लेकर मुस्लिम पुरुषों में काफी नाराजगी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुस्लिम महिलाएं इस फैसले से बहुत खुश होंगी, क्योंकि उन्हें हर दिन नए पति के साथ रहने की आदत हो गई थी, क्योंकि वे तलाक, तलाक, तलाक कहकर छोड़कर चले जाते थे।’