विदेश में रहने वाले भारतीय शख्स के खिलाफ हुई FIR

मिस्रिया ने इस संबंध में अपने पति अब्दुल रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, केरल के त्रिशूर के रहने वाले रशीद ने सात साल पहले मिस्रिया से शादी की थी। दंपति की दो बेटियां हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
19 Sep 2023
fir390

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ व्हाट्सएप (whatsapp)  पर अपनी पत्नी को तीन तलाक (triple talaq) संदेश भेजने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। मामला सुलिया थाने में दर्ज कराया गया है। सुलिया के जयनगर की रहने वाली मिस्रिया ने इस संबंध में अपने पति अब्दुल रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, केरल के त्रिशूर के रहने वाले रशीद ने सात साल पहले मिस्रिया से शादी की थी। दंपति की दो बेटियां हैं।