/anm-hindi/media/media_files/p1YD6U9UlvqkLTpAlbU4.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: इंटरनेट पर सनसनी मचा चुके बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham) के पुजारी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बाबा इस समय लोगों के आस्था के केंद्र बिन्दु बन चुके है। कई लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं और उनसे देश भर से अपनी समस्याओं का हल करवाने के लिए आते हैं। वही कई लोग उनपर फर्जी होने का आरोप भी लगते हैं। इस बीच पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के अनुयायी फिल्म निर्माता विनोद तिवारी ने बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham Government) पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। फिल्म उनके जीवन, उनके व्यक्तित्व, उनके संघर्षों और उनके सनातन धर्म के प्रचार के कार्य पर आधारित होगी। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर बन रही इस फिल्म का नाम “द बागेश्वर सरकार” होगा। विनोद तिवारी का कहना है कि हमने बाबा की लोकप्रियता और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों की संख्या को देखते हुए उनपर फिल्म बनाने का फैसला किया है। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री के बारे में कहा कि (Bagheshwar Dham Government) जिस तरह से बाबा पूरे देश में और देश के बाहर भी लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने और उसको हर किसी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उससे मैं काफी प्रभावित हूँ। मैंने उनकी बात को आगे पहुँचाने के लिए उन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। बागेश्वर धाम सरकार के जीवन पर बनने वाली फिल्म हिन्दी के अलावा और भी अन्य भाषों में बनाई जाएगी।
BREAKING - Director Vinod Tiwari has announced to make 'The Bageshwar Sarkar' Film, This film will be based on the life of Peethadhishwar Dhirendra Shastri ji of Bageshwar Dham Sarkar. pic.twitter.com/KL2JnigsfD
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) May 23, 2023