New Update
/anm-hindi/media/media_files/M2xjS2foTABSLxqyAaSd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में मकान के लिए ससुर और बहू के बीच बेहद दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली। ससुर ने पहले बहू को पीछे से आकर जोर से पकड़ लिया। बहू ने पहले ससुर से खुद को छुड़वाया। फिर उन्हें उठाकर जमीन पर उल्टा पटक दिया। उस दौरान सभी लोग उन्हें देखते रहे। इस दौरान किसी ने लड़ाई का वीडियो भी बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला नौबस्ता (Naubasta area) इलाके का है।
#कानपुर: ससुराल पहुंची बहू ने गेट पर किया जमकर हंगामा
— Akash Savita (@AkashSa57363793) October 3, 2023
1 साल पहले ही महिला के पति की हो चुकी है मौत
पति की मौत के बाद ससुरालियों ने बहू को घर से किया बाहर
बीच सड़क पर ही ससुर और बहू में हुई जमकर मारपीट
नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर के ब्लॉक इलाके का मामला pic.twitter.com/QAU7qsH7vU
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)