New Update
/anm-hindi/media/media_files/a7FOQoYJLAA3tj7FG5um.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पंजाब-हरियाणा की शंभू सीमा पर रोकने के लिए हरियाणा पुलिस आंसू गैस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है, जिनसे निपटने के लिए किसानों ने देसी तरीका निकाला है। किसान जूट के गीले बोरों से लेकर मुल्तानी मिट्टी और पतंग उड़ाकर ड्रोन से मुकाबला कर रहे हैं। किसान ड्रोन को पतंग की डोर में उलझाकर नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं।
बसंत पंचमी के दिन शंभू बॉर्डर पर ड्रोन और पतंग के बीच मुक़ाबला देखने को मिला। किसानों ने पतंग से ड्रोन को खदेड़ किया।
— PraDeep yadav (@parthshay) February 14, 2024
देखें वीडियो#FarmerProtest2024#किसानआंदोलन#FarmerProtestpic.twitter.com/Akr80PKOZ1
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)