New Update
/anm-hindi/media/media_files/BsunXqKVqQ9tSzXIgkrV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चिलचिलाती गर्मी के बिच दिल्लीवाले दोहरी मार झेल रहे हैं। दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आलम ये है कि, दिल्ली के गीता कॉलोनी, वसंत विहार, ओखला जैसे तमाम इलाकों में पानी का टैंकर नजर आते ही, लोगों की भारी भीड़ टूट पड़ती है। यहाँ निवासी टैंकरों के माध्यम से प्लास्टिक के कनस्तरों में पानी इकट्ठा करते हैं।
#WATCH | Water supplied through tankers to Delhi locals in the Geeta Colony area, amid water shortage in the national capital this summer pic.twitter.com/Z26VBujmfp
— ANI (@ANI) June 18, 2024