New Update
/anm-hindi/media/media_files/qp5McPKKpqcwJOQOPata.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोरोना (Corona) अब रूप बदल चुका है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (Center for Disease Control) ने इसकी पुष्टि बीए.2.86 या पिरोला के तौर पर की है। कोरोना के इस रूप यानी पिरोला, ओमिक्रॉन, अल्फा, डेल्टा से अलग है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिरोला के केस किसी एक देश से नहीं बल्कि कम संख्या में ही करीब चार देशों में मिले हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)