New Update
/anm-hindi/media/media_files/E3SpUFLMFDHhzH455Ozc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। वहीं 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी विपक्षी सांसदों के भी संसद पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच विपक्षी सांसदों के हाथ में संविधान की काॅपी भी नजर आई। यह पहले से तय था। संसद में प्रवेश से पहले सभी विपक्षी सांसदों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव समेत सभी सपा सांसद हाथ में संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे।
#WATCH | Akhilesh Yadav, Dimple Yadav and all other MPs of Samajwadi Party arrived at the Parliament this morning, by carrying a copy of the Constitution of India. pic.twitter.com/eJBofV9Wwd
— ANI (@ANI) June 24, 2024