New Update
/anm-hindi/media/media_files/t4Tn7PK3umWaLYOuBnJw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। राज्य के होशियारपुर जिले में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद गया है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की CIA टीम को जानकारी मिली थी कि होशियारपुर के मुकेरपुर गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं, जिसके बाद मुकेरिया में जब टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई।
पंजाब पुलिस ब्रेकिंग-;
— Mohit Sharma (@Themohit_sharma) March 17, 2024
होशियारपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़।
गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया को तीन गोलियां हालत गंभीर।
CIA के एक स्टाफ की मौके पर मौत। @PunjabPoliceInd@BhagwantMannpic.twitter.com/InpKYDfqKj