रोजगार मेले का आयोजन, मोदी ने 71 हजार कर्मियों को सौंपे पत्र

ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी हो रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया।

author-image
Sneha Singh
16 May 2023
रोजगार मेले का आयोजन, मोदी ने 71 हजार कर्मियों को सौंपे पत्र

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेले (job fair) का आयोजन हुआ। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) सौंपे। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी हो रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया। असल में केंद्र सरकार ने इस साल के आखिर तक यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है और उसी के तहत ये रोजगार मेले लगए जा रहे हैं।