हाथी ने राशन दुकान को किया क्षतिग्रस्त

जंगली हाथी(wild elephant) 'अरीकोम्बन' (Arikomban) केरल के चिन्नकनाल वन क्षेत्र से इडुक्की में पेरियार टाइगर रिजर्व (Periyar Tiger Reserve) में लाया गया था।

author-image
Kalyani Mandal
15 May 2023
हाथी ने राशन दुकान को किया क्षतिग्रस्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जंगली हाथी(wild elephant) 'अरीकोम्बन' (Arikomban) केरल के चिन्नकनाल वन क्षेत्र से इडुक्की में पेरियार टाइगर रिजर्व (Periyar Tiger Reserve) में लाया गया था। एक राशन की दुकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त (damaged) कर दिया। इससे पहले कई लोगों को मार चुका है। जानकारी के मुताबिक, इडुक्की जिले के चिन्नकनाल क्षेत्र में हाथी ने 11 लोगों की जान ले ली और 300 से अधिक राशन की दुकानों को नष्ट कर दिया।