New Update
/anm-hindi/media/media_files/h1SuDbxZtgQA6JxXHbB5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कानपुर में हत्या (Kanpur shocker) की एक सनसनीखेज वारदात हुई हैं।एक बुजुर्ग को गत्ते के डिब्बे में डालकर नाले में फेंक दिया गया जिस वजह से डूबने से उनकी मौत हो गई। इस हत्या का खुलासा वारदात के 17 दिनों बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हुआ। चलिए देखें ये मंजर-
कानपुर: बर्रा में टेंट हाउस मालिक ने बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंककर हत्या कर दी, लेकिन बर्रा पुलिस 21 दिसंबर से हत्याकांड को दबाए है...।
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) January 7, 2024
बेटे ने जांच करके खुद खुलासा किया, लेकिन अभी तक पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की है। हत्याकांड का खुलासा तो दूर की बात है...। 1/2 pic.twitter.com/K1F4xA5GW3