Egg Price: अंडे के दाम में 100 रुपए का इजाफा!

चलन के अनुसार यह सोचा जा रहा था कि गर्मी के बाजार में अंडे की कीमत (price of eggs) कम होने वाली है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि अंडों के दाम काफी बढ़ गए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
19 May 2023
Egg Price: अंडे के दाम में 100 रुपए का इजाफा!

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चलन के अनुसार यह सोचा जा रहा था कि गर्मी के बाजार में अंडे की कीमत (price of eggs) कम होने वाली है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि अंडों के दाम काफी बढ़ गए हैं। नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) की जानकारी के मुताबिक, अंडों की कीमत में करीब सौ रुपए का इजाफा (increase) हुआ है। अप्रैल में अहमदाबाद में 400 रुपये में 100 अंडे मिल रहे थे। मई में समान संख्या में अंडे खरीदने की लागत 500 रुपये है। दुकान में एक-एक अंडे के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इलाहाबाद, पंजाब, बिहार, लखनऊ में भी अंडे के दाम बढ़ गए हैं।