“स्वच्छता रैली” के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास

आज  21 नवंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हून के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार एक “स्वच्छता रैली” का आयोजन किया गया ।

author-image
Kalyani Mandal
21 Nov 2023
New Update
cleanliness

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज 21 नवंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हून के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार एक “स्वच्छता रैली” का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत विद्यालय के 50 एनसीसी कैडेट्स द्वारा सफाई अभियान चलाकर और रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। स्वच्छता से होने वाले लाभ बताए गए। ग्राम लाठर देवा हून के प्रधान श्री अशोक चौधरी ने एनसीसी छात्र छात्राओं को इस उच्च कोटि के कार्य हेतु शुभकामनाएं दी गई ।