New Update
/anm-hindi/media/media_files/yrgcXZfdu43UcGMk0C06.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड कांग्रेस के नेता (Jharkhand Congress leader) लाल मोहित शाहदेव और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की एक महिला दारोगा मीरा सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों के आवास रांची के तुपुदाना इलाके में हैं। बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े घोटाले (land scam) की जांच में इनके खिलाफ ईडी को सूबत मिले हैं।