/anm-hindi/media/member_avatars/ywW2eY7186zl1zcHteIt.jpg )
Pawan Yadav
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/sttHKge0FsBzzC2WTP2O.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार को एआईएडीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सी.विजयभास्कर के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी की कार्रवाई ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो मामलों में 25 ठिकानों पर छापेमारी की।