Earthquake : इस जगह पर आई भूकंप, लोगों में फैल गई दहशत

भूकंप के झटके निलोगल, हट्टी, वीरपुरा और गेज्जलाघट्टा गांवों में महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि हट्टी गांव के 2.6 किलोमीटर के आसपास झटके महसूस किए गए।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
earthquake gujrat

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक (Karnataka) के रायचूर (Raichur) जिले के लिंगसुगुर तालुक (taluk) के चार गांवों में हल्का भूकंप महसूस किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भूकंप का झटका रात 2.50 बजे महसूस किया गया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 दर्ज की गई।इस घटना से विजयादशमी उत्सव मना रहे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके निलोगल, हट्टी, वीरपुरा और गेज्जलाघट्टा गांवों में महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि हट्टी गांव के 2.6 किलोमीटर के आसपास झटके महसूस किए गए।