सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था।

author-image
Kanak Shaw
New Update
earthquake1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर(jammu and kashmir) में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था।

इससे पहले 28 अप्रैल को नेपाल(nepal) में देर रात दो बार भूकंप(earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 और 5.9 बताई गई थी। इस भूकंप का केंद्र नेपाल के बाजुरा जिले के दाहाकोट में बताया गया. नेपाल के स्थानीय समय के मुताबिक, वहां भूकंप का पहला झटका करीब 12 बजे के आसपास आया वहीं, दूसरा रात करीब डेढ़ बजे आया था।