New Update
/anm-hindi/media/media_files/uWPX3C6OCb3tTigm8UcA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चकदाहा (Chakdaha) द्वारा बनाई गई दुर्गा प्रतिमा (Durga idol) पानी के रास्ते पेरिस (Paris) जा रही है। फाइबर (fiber) की यह दुर्गा प्रतिमा पिछले दो महीने से बनाई जा रही है। एक चाला प्रतिमा साढ़े सात फीट लंबी और साढ़े दस फीट चौड़ी है। यह दुर्गा प्रतिमा फोल्डिंग सिस्टम (folding system) में बनाई गई है। वजन करीब दो सौ किलो है। इस दुर्गा प्रतिमा को पैक करके जहाज से पेरिस के लिए रवाना किया गया। यह दुर्गा प्रतिमा चकदाह में केबीएम के अनुप गोस्वामी द्वारा हस्तनिर्मित है। पिछली रथयात्रा में यह आदेश अनूप गोस्वामी को मिला था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)