Train News: जी 20 summit की वजह से कुछ ट्रेनें कैंसिल तो कुछ के रूट में बदलाव

दिल्ली (Delhi) में आयोजित होने वाले g20 summit की वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ने वाला है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन की तरह गाजियाबाद स्टेशन पर भी ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी।

author-image
Kalyani Mandal
05 Sep 2023
gaziabad.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली (Delhi) में आयोजित होने वाले g20 summit की वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ने वाला है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन की तरह गाजियाबाद स्टेशन पर भी ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी। कई ट्रेनों को 8 से 10 सितंबर तक रद्द करने का फैसला लिया गया है तो कई ट्रेनों(train routes change) को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा । गाजियाबाद(ghaziabad) रेलवे स्टेशन (railway station) होकर दिल्ली जाने वाली कई ईएमयू ट्रेनें रद्द की गई हैं। कई ट्रेनों को साहिबाबाद में ही रोक दिया जाएगा ।