ड्रोन ने ढूंढ निकाले अनंतनाग जंगल में छिपे आतंकी

जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के अनंतनाग जंगल में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ अभियान जारी है । गडोल कोकेरनाग इलाके में चल रहे अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षाबल (security forces) को काफी आक्रामक दिखाई दिए है ।

author-image
Kalyani Mandal
16 Sep 2023
dronejammu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के अनंतनाग जंगल में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ अभियान जारी है । गडोल कोकेरनाग इलाके में चल रहे अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षाबल (security forces) को काफी आक्रामक दिखाई दिए है । इस दौरान ड्रोन (Drone) से की गई कॉम्बिंग में एक आतंकी जंगल में भागता हुआ दिखाई दिया । स्पेशल फोर्सेज ने अभियान चलाकर गडोल के जंगलों में आतंकियों के छिपने के कई ठिकाने नष्ट कर दिए है और उस पहाड़ी इलाके में छोटी छोटी प्राकृतिक गुफाएं होने के कारण जवानों को अभियान में वक्त लग रहा हैं और जवानों ने संभलकर कदम आगे बढ़ा रहे हैं।