स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मुंबई (Mumbai) की पहचान रहीं डबल-डेकर बसें (Double Decker Buses) आज से बंद हो जाएंगी और इन डीजल बसों (diesel buses) की जगह नई इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) चलाई जाएंगी। आज एक खास कार्यक्रम में इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और बाद में इन्हें एक खास म्यूजियम (museum) में रखने के लिए भेज दिया जाएगा। डीजल बसों की लाइफ 15 साल होती है, लेकिन ऐतिहासिक अहमियत के चलते इन्हें अब तक चलाया जा रहा था।