निपाह वायरस से बचाव के लिए करें ये काम

सावधानी ही बचाव है। निपाह वायरस (Nipah virus) भी कोविड की तरह इंसानों से इंसानों में फैल सकता है । इसलिए इसका प्रिवेंशन प्रोटोकॉल भी कोरोना जैसा ही है । इसलिए बचाव के लिए ये टिप्स फॉलो करें-

author-image
Kalyani Mandal
New Update
nipuh covid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सावधानी ही बचाव है। निपाह वायरस (Nipah virus) भी कोविड की तरह इंसानों से इंसानों में फैल सकता है । इसलिए इसका प्रिवेंशन प्रोटोकॉल भी कोरोना जैसा ही है । इसलिए बचाव के लिए ये टिप्स फॉलो करें-

1. डबल मास्क(mask) पहनें ।

2. पक्षियों (birds)  या जानवरों (animals)  के चखे फल न खाएं ।

3. भीड़भाड़ (overcrowding) वाली जगहों पर न जाएं ।

4.  निश्चित अंतराल पर ठीक तरह से हाथ धोएं ।

5. चमगादड़ व अन्य पक्षियों से दूरी बनाए रखें । कंटनमेंट जोन या आसपास बने ताड़ी जैसे द्रव्य का सेवन न करें ।