हनीमूनर्स की जन्नत कहलाने वाले देश में तलाक की दर सबसे अधिक

हनीमूनर्स (honeymooners) की जन्नत कहलाने वाले हिंद महासागर में बसे इस छोटे से देश में तलाक की दर सबसे ज्यादा है। ग्लोबल डिवोर्स स्टेटिस्टिक्स (Global Divorce Statistics) के मुताबिक, मालदीव में हर हजार शादियों पर फिलहाल 5.52 तलाक (Divorce) हो रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
18 May 2023
हनीमूनर्स की जन्नत कहलाने वाले देश में तलाक की दर सबसे अधिक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शादी के एक पवित्र बंधन है। हर परिस्थितियों में शादी के बंधन को बनाए रखना बहुत मुश्किल काम है। यही वजह है कि दुनियाभर में रोजाना लाखों रिश्ते टूटते-बिखरते रहते हैं। मालदीव (maldives) में आज भी हालात वही हैं। हनीमूनर्स (honeymooners) की जन्नत कहलाने वाले हिंद महासागर में बसे इस छोटे से देश में तलाक की दर सबसे ज्यादा है। ग्लोबल डिवोर्स स्टेटिस्टिक्स (Global Divorce Statistics) के मुताबिक, मालदीव में हर हजार शादियों पर फिलहाल 5.52 तलाक (Divorce) हो रहे हैं। ये डेटा अमेरिका, कनाडा (Canada) या किसी भी मॉडर्न देश से काफी ज्यादा है।