आफत की बारिश: जिले में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

इसे देखते हुए यह संभावना भी जताई जाने लगी है कि इस साल मई (may) में इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड भी टूट सकता है, जो अब से 137 साल पहले दर्ज किया गया था।

author-image
Sneha Singh
21 May 2023
आफत की बारिश: जिले में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंदौर (Indore) शहर में पिछले दो दिनों से रोज हो रही बारिश (rain) ने पिछले 10 सालों में मई माह में हुई बारिश का रिकार्ड (rain record) तोड़ दिया है। वहीं आज और आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए यह संभावना भी जताई जाने लगी है कि इस साल मई (may) में इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड भी टूट सकता है, जो अब से 137 साल पहले दर्ज किया गया था।