चारधाम यात्रा में बेमौसम बारिश और बर्फबारी का सीधा असर

बेमौसम बारिश और बर्फबारी का सीधा असर अब चारधाम यात्रा पर दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं को अब मौसम की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नोडल अधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kedarnath dham

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बेमौसम बारिश (rain)  और बर्फबारी (snowfall) का सीधा असर अब चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं को अब मौसम की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नोडल अधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। केदारनाथ (Kedarnath) के नोडल अफसर (nodal officer) बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने केदारनाथ की व्यवस्थाओं को लेकर मौजूदा हालातों में सीमित यात्रियों की संख्या होने का सुझाव दिया है। यही नहीं नोडल अफसर की तरफ से कुछ दूसरे जरूरी निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए गए।