New Update
/anm-hindi/media/media_files/E0NEUHAmPisOeM3AM3ah.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि क्या नेपाल(Nepal) और उसके आस-पास के क्षेत्र में आया जोरदार भूकंप ही सिक्किम (Sikkim) में ल्होनक झील पर बादल फटने और तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़(flood) की असली वजह है? झील पर बादल के फटने से राज्य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना चुंगथांग बांध (Chungthang Dam) बह गया। उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने से राज्य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना चुंगथांग बांध बह गया, तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई और 22 सैन्यकर्मी समेत 69 लोग लापता हो गए।