/anm-hindi/media/media_files/3XOp49YWrqSMFmY9tH5o.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: NEET PG परीक्षा स्थगित होने पर शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है, ''कल होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित कर दी गई है...सिर्फ NTA के अधिकारियों को बदलने से कुछ नहीं होगा। सरकार को ऐसा करना होगा'' सबसे पहले तो धर्मेंद्र प्रधान को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए और किसी नए मंत्री को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए, अन्यथा करोड़ों छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा जो इस समय सड़कों पर उतर रहे हैं विपक्ष के तौर पर हम आपसे यही मांग कर सकते हैं कि आप तत्काल प्रभाव से नये लोगों को लायें, सक्षम लोगों को लायें और जो निष्क्रिय और उदासीन हैं उन्हें उनके पदों से हटायें..."।
#WATCH | On the NEET PG exam postponed, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, "The NEET PG exam which was to be held tomorrow has been postponed...Nothing will happen by changing only the officers of NTA. The government will have to change the entire system. First of… pic.twitter.com/KYMyqojCBF
— ANI (@ANI) June 22, 2024