Dengue : इस जिला में डेंगू मच्छर का प्रकोप तेजी से फैल रहा

फॉगिंग करवाए जाने को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों को हर उसे जगह फॉगिंग करने के लिए कहा गया है जहां डेंगू मच्छर पनप सकता है। मंगलवार को किसान भवन नाहन काली स्थान तालाब फाउंड्री नया बाजार अमरपुर मोहल्ला सहित कई जगह फॉगिंग करवाई की गई। 

author-image
Kalyani Mandal
05 Sep 2023
dengue

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जिला सिरमौर (Sirmaur) में बीते कुछ दिनों के अंदर ही डेंगू मच्छर का प्रकोप फैलता जा रहा है। जिला में डेंगू के मंगलवार तक 59 मामले दर्ज किया जा चुके हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की आपात बैठक भी बुलाई थी। इसके बाद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए थे कि जिस व्यक्ति को डेंगू होता है उसके घर और आसपास का निरीक्षण भी किया जाए। सीएमओ (cmo) के द्वारा नाहन नगर परिषद सहित तमाम उन पंचायत को जहां डेंगू के फैलने की संभावना है वहां पर फॉगिंग करवाने के लिए भी कहा है। फॉगिंग करवाए जाने को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों को हर उसे जगह फॉगिंग करने के लिए कहा गया है जहां डेंगू मच्छर पनप सकता है। मंगलवार को किसान भवन नाहन काली स्थान तालाब फाउंड्री नया बाजार अमरपुर मोहल्ला सहित कई जगह फॉगिंग करवाई की गई।