Dengue : डेंगू का लार्वा मिलने पर लगेगा जुर्माना

इनके कंपाउंड में लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों के आरडब्लूए एवं बिल्डर के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें जागरूक करें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dengue568

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गौतमबुद्ध नगर (gautam budh nagar) जिले में डेंगू के मरीजों (dengue patients) की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सिर्फ अगस्त में ही 50 से ज्यादा मरीज मिले हैं। बढ़ते मामलों को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की बैठक बुलाई थी और उन्हें निर्देश दिया गया है कि अतिरिक्त टीमें बनाकर जलभराव को रोका जाए , लार्वा मिलने पर जुर्माना लगाने के साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के मुताबिक 76 जगहों के मालिकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इनके कंपाउंड में लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों के आरडब्लूए एवं बिल्डर के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें जागरूक करें।