स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस समय दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, हवा काफी जहरीली होती जा रही है। इसी बात इसी को ध्यान में रखते देखते हुए दिल्ली में ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 (GRAP 4) लागू कर दिया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली में ट्रैफिक नियम भी काफी सख्त हो गये हैं। ऐसे में अगर कोई ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 यानी ग्रैप 4 के नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अलावा PCR और दिल्ली पुलिस भी चालान कर सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है। ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए PCR वैन और स्थानीय पुलिस को चालान मशीनें भी दे दी गई है। ताकि इन पाबंदियों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।